कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जुलाई। बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के द्वारा उपजेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य बंदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा विधिक सहायता व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आंकलन करना था।
निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, बंदियों की विधिक आवश्यकताओं, एवं उनके प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बंदियों को न्याय तक सहज पहुंच उपलब्ध हो तथा किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क स्थापित किया जाए।
कई बंदियों ने व्यक्तिगत रूप से सचिव से मुलाकत कर अपनी समस्याएं साझा कीं। कुछ मामलों में मौके पर ही आवश्यक निर्देश देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान सचिव के द्वारा उपस्थित बंदियों के स्वास्थ्य, खान-पान, साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात बंदियों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।
एवं जिन बंदियों के प्रकरणों में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं होने की स्थिति में उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता के माध्यम से नि:शुल्क अधिवक्ता प्रदाय करने के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री संजय नायक उप जेल अधीक्षक नारायणपुर, अधिकार मित्र घासीराम नेताम, लोकेश यादव प्रतिमा दोदी सहित जेल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


