कोण्डागांव

फरसगांव साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने की अफवाह से भगदड़, दो युवक खौलते तेल में गिरे, एक गंभीर
29-Jul-2025 10:17 PM
फरसगांव साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने की अफवाह से भगदड़, दो युवक खौलते तेल में गिरे, एक  गंभीर

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 जुलाई। कोण्डागांव जिला के फरसगांव साप्ताहिक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुर्गा लड़ाई बाजार क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह ने देखते ही देखते बाजार में भारी भगदड़ का रूप ले लिया, जिसमें दो युवक खौलते तेल की कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाजार में किसी ने अचानक जोर से चिल्लाते हुए कहा कि सिलेंडर फट गया है, जिसके बाद चारों ओर लोग डर और घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। इस भगदड़ में दो युवक एक दुकान के पास रखी गर्म तेल की कढ़ाई में गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत बाहर निकाला और फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

घायलों में एक युवक की पहचान मंगत राम मोहपाल (34) के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोण्डागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में ही चल रहा है।

जिला अस्पताल कोण्डागांव में पदस्थ डॉ शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगतराम लगभग 35 प्रतिशत से अधिक जल चुका है, हालांकि वह फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट