कोण्डागांव

एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला
29-Jul-2025 10:15 PM
एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जुलाई। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन गत दिवस जनपद पंचायत कोण्डागांव के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में योजनान्तर्गत खाद्य पदार्थों के निर्माण हेतु चर्चा की गई एवं जिले में खाद्य पदार्थों के निर्माण के लिए उद्योग स्थापना हेतु हितग्राहियों को मार्गदर्शन किया गया।

कार्यशाला में नगर के महिला स्व सहायता समूह एवं पीएमएफएमई योजना के तहत् लाभान्वित हितग्राही, कोण्डागांव ब्लॉक के डीआरपी श्री अक्षत श्रीवास्तव एवं श्री राजेन्द्र कुमार नेताम उपस्थित रहे।

 कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोण्डागांव से श्रीमती कुसुमलता नेताम, प्रबंधक, श्रीमती नम्रता एल्मा, सहायक प्रबंधक एवं लीड बैंक अधिकारी, श्री अशोक मिंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी श्री घनश्यम ब्रम्हे, कार्यालय परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज से श्री कुलेश्वर वर्मा एवं जनपद पंचायत डीपीएम कोण्डागांव श्री अखिलेश सलाम की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।


अन्य पोस्ट