कोण्डागांव

4 महीने से वेतन नहीं, कलेक्टर को ज्ञापन
29-Jul-2025 10:13 PM
4 महीने से वेतन नहीं, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 जुलाई। कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत डीएमएफ मद से कार्यरत कर्मचारियों को लंबे समय से समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे बड़ी संख्या में कर्मचारी जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याएं साझा की।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें हर माह वेतन मिलने में देरी होती है। कई बार पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर संबंधित प्रक्रियाओं में विलंब होने के कारण भी भुगतान अटक जाता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनका वेतन डीएमएफ के बजाय एनएचएम खाते में ट्रांसफर किया जाता है, जिससे और अधिक भ्रम और देरी उत्पन्न होती है।

कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की कि डीएमएफ मद के तहत एक स्वतंत्र बैंक खाता खोला जाए और भुगतान की प्रक्रिया को स्पष्ट व समयबद्ध किया जाए, ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन प्राप्त हो सके। उनका कहना है कि वे महामारी और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान निरंतर सेवा दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नियमित वेतन से वंचित रहना पड़ रहा है।

महीला कर्मचारी ने बताया कि हम हर माह आर्थिक संकट से जूझते हैं। कई बार किराया और बच्चों की फीस तक समय पर नहीं भर पाते।

यदि शीघ्र समाधान नहीं निकल गया तो यह मुद्दा जिले के स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित कर सकता है। कर्मचारी वर्ग ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट