कोण्डागांव

अखिल भारतीय शिक्षा समागम में केवी कोंडागांव भी बनेगा सहभागी
27-Jul-2025 10:06 PM
अखिल भारतीय शिक्षा समागम में केवी कोंडागांव भी बनेगा सहभागी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ के अंतर्गत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कोंडागाँव  इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के नवनिर्मित भवन का आधिकारिक उद्घाटन भी किया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय को भारत सरकार द्वारा राष्ट्र को समर्पित विद्यालयों की श्रेणी में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा। यह विद्यालय देशभर के उन चुनिंदा केंद्रीय विद्यालयों में से एक है, जिन्हें इस दायित्व हेतु चयनित किया गया है।

कार्यक्रम का वर्चुअल संचालन 29 जुलाई  (मंगलवार) को दिल्ली से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अन्य गणमान्य केंद्रीय मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। इस केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केंद्रीय विद्यालय कोंडागाँव में भी दिखाया जाएगा, साथ ही विद्यालय में चल रहे स्थानीय कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय को कोंडागाँव जिले की कलेक्टर, सांसद तथा विधायक नीलकंठ टेकाम की उपस्थिति से भी शोभायमान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट