कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जुलाई। प्राथमिक शाला नयापारा संकुल-बाखरा,विकासखंड- कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में बैगलेस डे पर शाला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम करवाए गए। कारगिल विजय, हरियाली त्यौहार एवं डेंगू मलेरिया की जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में कारगिल विजय के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी बताया गया। हरेली त्यौहार पूजन विधि,ये त्यौहार क्यों मनाए जाते हैं,किसानों के लिए क्यों उपयोगी है,साथ ही शिक्षिकाओं द्वारा फुगड़ी खेल करवाया गया।
मौसम को देखते हुए मलेरिया,डेंगू के प्रकोप से बचने के उपाय भी बताया गया। हरेली त्यौहार इसलिए भी मनाया गया स्कूल में, ताकि बच्चे अपने त्यौहार संस्कृति को और करीब से जाने,समझें उसका सम्मान करें,और अपने इस संस्कृति को आगे आने वाली पीढ़ी के लिए संभालकर उन्हें संजो कर रखें।
इस अवसर पर प्रधान अध्यापक हेमलता ठाकुर ने शाला में आंशिक न्यौता भोज भी रखा था। यह सब गतिविधियां प्रधान अध्यापक हेमलता ठाकुर एवं सहायक शिक्षिका दीपिका सिदार ने सम्पन्न करवाया।