कोण्डागांव

स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस
26-Jul-2025 10:05 PM
स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस

कोण्डागांव, 26 जुलाई। शा. उच्च. माध्य. विद्या. बीजापुर (अमरावती) में कारगिल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) में शहीद सैनिकों के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के इतिहास एवं सैनिकों के शहादत पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मण्डावी, श्यामलता पदमाकर (वरिष्ठ व्याख्याता), ए. के. भगत (व्याख्याता), टी. के. अग्निवंशी (व्याख्याता),  श्वेता मिश्रा (व्याख्याता ) खुशबू सिंह (व्याख्याता ),  एल. आर. साहू (सहा. शिक्षक),  ए. के. नेताम (सहा शिक्षक),  रीमा बघेल (प्रधान अध्यापक ), डी. एस. निषाद (शिक्षक ) दिव्या पैंकरा (शिक्षक ), डी.चौहान(शिक्षक ),  बी. आर. यादव (सहा. शिक्षक) यू. के. साहू (व्याव. शिक्षक ), बी. एल. वर्मा (व्याव. शिक्षक ), सावित्री सिंह (भृत्य), राजाराम बघेल(भृत्य),गेंदलाल नेताम(भृत्य), उमाशंकर कश्यप (भृत्य) उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट