कोण्डागांव

शिक्षकों ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन, न्योता भोज
26-Jul-2025 10:05 PM
शिक्षकों ने बच्चों संग मनाया जन्मदिन, न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 जुलाई। उच्च प्राथमिक शाला कुकाडग़ारकापाल, संकुल- बाखरा, विकासखंड- कोंडागांव में पदस्थ शिक्षकों ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया।

 जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शाला में पदस्थ अंग्रेजी विषय के शिक्षक गेंदलाल पोयाम एवं गणित विषय के शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने इसी माह जुलाई में अलग-अलग दिवसों में अपना जन्मदिन विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया। शाला में अध्ययनरत पहली से आठवीं के बच्चों एवं पदस्थ अन्य शिक्षकों ने जन्मदिन मनाने हेतु तैयारियां की थी।

इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाते हुए अपना अनुभव साझा किया और बच्चों को नियमित उपस्थिति और अच्छे स्वअध्ययन हेतु प्रेरित किया। बच्चों और अन्य शिक्षकों ने जन्मदिन उपहार दिया,शिक्षकों द्वारा शाला में न्यौता भोज का आयोजन किया गया था जिसमें मशरूम की सब्जी और खीर बना था।

अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला परिसर में शिक्षकों द्वारा ‘एक पेड़ विद्यालय के नाम’ थीम पर पौधारोपण भी किया गया। शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर एक जरूरतमंद व्यक्ति की ब्लड बैंक में रक्तदान देकर उनकी मदद की। इस अवसर पर शाला में अध्ययनरत सभी बच्चे,शिक्षकगण,रसोईया उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट