कोण्डागांव

विवाहिता ने की खुदकुशी
25-Jul-2025 9:51 PM
विवाहिता ने की खुदकुशी

कोंडागांव, 25 जुलाई। जिले के फऱसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पासंगी में पति-पत्नी के बीच हुई मामूली नोंकझोंक में पत्नी ने खुदकुशी कर ली।

मिली जानकारी अनुसार पासंगी निवासी किशोर जैन और उनकी पत्नी मीनाक्षी जैन के बीच 18 जुलाई को घर में सब्जी बनाने के नाम पर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद विवाहिता ने घर में रखे कीटनाशक का घोल पी लिया। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी,  वहीं परिजनों को इस घटना की जानकारी लगते ही उसे फऱसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

23 जुलाई को पीडि़ता की गंभीर हालत को देखते हुए कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आज 25 जुलाई शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे उपचार के दौरान पीडि़त विवाहिता मीनाक्षी जैन की मौत हो गई है। इस गंभीर घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

फिलहाल, परिजनों के सूचना पर कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का जिला अस्पताल के शवघर में पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं घटना की जांच कार्रवाई फऱसगांव थाना पुलिस द्वारा किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट