कोण्डागांव

राज्य स्तर स्पर्धा के लिए 35 खिलाड़ी चयनित
25-Jul-2025 9:46 PM
राज्य स्तर स्पर्धा के लिए 35 खिलाड़ी चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 जुलाई। एसजीएफआई तीरंदाजी प्रतियोगिता बस्तर संभाग में सात जिले के खिलाडिय़ों ने भाग लिया । जिसका आयोजन खेलो इंडिया सेन्टर कनेरा रोड मैदान, कोंडागंाव में किया गया, जिसमें 41वीं वाहिनी भातिसी पुलिस बल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 57 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया गया। इनमें से 35 बालक-बालिकाओं को 19 से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।

ये खिलाड़ी बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिनको ग्राम पंचायत संभलपुर मिनी स्टेडियम, कस्तुरबागांधी बालिका छात्रावास गांधीवार्ड एवं खेलो इंडिया सेन्टर कनेरा रोड मैदान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (भुव.) एवं कमाण्डेंट 41वीं वाहिनी द्वारा उक्त खिलाडियों तथा कोच है.का./जीडी त्रिलोचन मोहांता एवं है.का./जीडी सुमन सरकार की चयनित होने खिलाडिय़ों को गहन प्रशिक्षण देने के लिए काफी सराहना की तथा खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कांमना की है।


अन्य पोस्ट