कोण्डागांव

पैरालीगल वालिंटियर्स का मासिक प्रशिक्षण
24-Jul-2025 9:47 PM
 पैरालीगल वालिंटियर्स का मासिक प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 जुलाई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव रेशमा बैरागी पटेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय की अध्यक्षता एवं उनकी उपस्थिति में जिला कोण्डागांव एवं जिला नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्त पैरालीगल वालिंटियर्स एवं समस्त लीगल एड कीनिक, प्रबंध कार्यालय में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला बैठक रखी गई।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पैरालीगल वालिंटियर्स को विधिक सहायता, जनजागरूकता, मध्यस्थता, बाल एवं महिला अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों का संरक्षण, मानव तस्करी रोकथाम, पीडि़तों के पुनर्वास तथा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन, विधिक सेवाओं की पहुंच और न्याय तक सबकी समान पहुंच सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण स्तरों एवं अधूरूनी स्तरों में प्रचार-प्रसार कर उनकी सहायता करना रहा।

  इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिकार मित्रों को संबोधित करते हुए उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया ।

और कहा कि  समाज के उन अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में सेतु का कार्य करते हैं, जिन्हें विधिक जानकारी या सहायता की आवश्यकता होती है यह कार्य सेवा और सर्मपण का परिचायक होता है। साथ ही समाज के वंचित, निर्धन और हाशिए पर स्थित लोगों तक नि:शुल्क विधिक सहायता पहुंचाने हेतु जोर दिया।

साथ ही सचिव ने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से व्यापक रूप से विधिक जागरूकता शिविर आयोजन करने का निर्देश दिया गया। तथा माननीय नालसा एवं सालसा के समस्त योजनाओं से आमजनों को लाभ दिलाने में मदद करते हुए उन योजनाओं का  व दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा विशेष दिवसों में अनिवार्य रूप से स्कूलों, सामुदायिक स्तरों, ग्राम पंचायतों एवं हाट बाजारों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु समस्त पैरालीगल वालिंटियर्स को निर्देशित किया गया। ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित ना रहे।

इसी दौरान प्रतिधारक अधिवक्ता/ मेडिएटर अधिवक्ता श्री सुरेंद्र भट्ट ने भी मध्यस्थता की जानकारी देते हुए इसे आमनागरिकों तक अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर समस्त पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट