कोण्डागांव

हर्षोल्लास के साथ मना संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
24-Jul-2025 9:43 PM
हर्षोल्लास के साथ मना संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 जुलाई। संकुल केन्द्र चिपावण्ड एवं संकुल केन्द्र उमरगांव (ब) के संयुक्त तत्वावधान में शाउमावि चिपावण्ड के नये भवन में हर्षोल्लास के साथ संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।

इस कार्यकम में मुख्य अतिथि विधायक कोण्डागांव लता उसेण्डी एवं अध्यक्षता रीता सोरी जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, अनिता कोर्राम अध्यक्ष जपं. कोण्डागांव, नंदकुमार राठौर जिपस., सुश्री सूरज नेताम सरपंच चिपावण्ड, धनाजी नेताम सरपंच उमरगांव ब, जानकी बघेल सरपंच कुलझर एवं अन्य गणमान्य अतिथि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन वंदन से किया गया। तत्पश्चात नये भवन का स्थानीय स्तर पर लोकार्पण विधायक  लता उसेण्डी एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। फिर कार्यक्रम को गति देते हुए नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का स्वागत एवं पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत तथा सभी के द्वारा शिक्षा का महत्व एवं महापुरूषों की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

इस पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग सरपंच सुश्री सूरज नेताम का रहा। कार्यक्रम के दौरान नए छात्र/छात्राओं का स्वागत, प्रवेश उत्सव के साथ ही नये भवन में प्रवेश, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, पुरस्कार वितरण किया गया। अंत में प्राचार्य चन्द्रेश कुमार चतुर्वेदी के द्वारा समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा की इस सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता मोहनलाल बोगा एवं विजेता सिन्हा के द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केन्द्र चिपावण्ड तथा संकुल केन्द्र उमरगांव ब के समस्त शिक्षक/शिक्षकाओं एवं स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट