कोण्डागांव

पेंशनरों की बैठक में नए बस्तर संभागाध्यक्ष का सम्मान
12-Jul-2025 10:49 PM
पेंशनरों की बैठक  में नए बस्तर संभागाध्यक्ष का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 12 जुलाई। नवनियुक्त बस्तर संभागाध्यक्ष के सम्मान में पेंशनरों की बैठक हुई। तिलक लगा, मुंह मीठाकरा कर सभी उपस्थितों द्वारा सम्मान किया गया।

प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा कोंडागांव जिले को संभागीय अध्यक्ष पद देकर जिले को गौरवान्वित करने के लिए सभी ने प्रांताध्यक्ष डॉ. डीपी मनहरको धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा ने सभी के सहयोग से बस्तर संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार के पश्चात संभाग स्तर के सभी समस्याओं एवं कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए विश्वास भी दिलाया गया। उपस्थितों द्वारा छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिंदाबाद जिंदाबाद, पेंशनर्स एकता  जिंदाबाद, हम सब एक हैं के नारे भी लगाए गए।

बैठक में एसपी विश्वकर्मा जिला कोंडागांव एवं बस्तर संभाग अध्यक्ष, जी जी देवांगन संरक्षक, नासिर अली सर, डीआर कश्यप, राजेंद्र गोन्नाडे, जिला सचिव एन के अधिकारी ,कोषाध्यक्ष बी एन भट्टाचार्य, आर एस पांडे उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष आई सी निषाद, श्रीआरएस श्रीवास्तव, आरबी सिंह, श्री राम बाघ, देवेंद्र पाणिग्रही,  डी एस नेताम, तथा संग्राम सिंह यादव उपस्थित रहे।

बैठक में मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ पेंशनरों के हित में बाधक धारा 49 / 6 को विलोपित करने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड पत्र लेखन सभी सदस्यों द्वारा किए जाने तथा केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनरों के डी ए बढऩे के साथ-साथ उसी दिनांक से मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को भी जनवरी 2025 से बढ़े हुए लंबित डी ए, डीआर ए भुगतान करने हेतु आदेश  करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लेखन कर प्रस्तुत करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट