कोण्डागांव

मेधावी विद्यार्थियों और सेवानिवृत्त सचिवों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 जुलाई। कोण्डागांव जिले में सचिव स्थापना दिवस के अवसर पर फॉरेस्ट ऑक्शन हॉल में सचिव सम्मान समारोह सह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि खेमचंद नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष राजकुमार कोर्राम, सरपंच प्रकाश चुरनिया, गीता बघेल एवं धनपति पोयाम समेत कई जनप्रतिनिधि, सचिव संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रमेश कुमार नेताम ने बताया कि, यह आयोजन प्रतिवर्ष 07-07-07 से लगातार किया जा रहा है, जिसकी परंपरा को इस वर्ष भी आगे बढ़ाते हुए विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
समारोह के दौरान पंचायत व्यवस्था में उत्कृष्ट सेवा देने वाले तीन सेवानिवृत्त सचिवों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सचिव परिवार से जुड़े उन मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इससे युवाओं को प्रेरणा मिले और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा मिले, इस उद्देश्य से यह सम्मान कार्यक्रम रखा गया।
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कार्यक्रम में पौधारोपण, जिला अस्पताल में रक्तदान और मरीजों को फल वितरण जैसे सेवाभावी कार्य भी किए गए, जिससे आयोजन सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा रहा। समारोह ने सचिव समुदाय की एकजुटता और सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने का संदेश दिया।