कोण्डागांव

कोंडागांव में बाईपास शुरू होने से एनएच-30 पर घटा ट्रैफिक दबाव, मिली राहत
07-Jul-2025 10:31 PM
कोंडागांव में बाईपास शुरू होने से एनएच-30 पर घटा ट्रैफिक दबाव, मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 जुलाई। शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक और दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। निर्माणाधीन बाईपास को आंशिक रूप से चालू कर भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है, जिससे नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों के दबाव में उल्लेखनीय कमी आई है।

दरअसल, हाल ही में राम मंदिर तालाब के पास एक रिटर्निंग वॉल क्षतिग्रस्त होने से हाईवे पर यातायात बाधित हुआ था। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए निर्माणाधीन बाईपास मार्ग को अस्थायी रूप से भारी वाहनों के लिए शुरू कर दिया।

इस निर्णय का सीधा असर शहर के यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। अब भारी वाहन शहर के भीतरी इलाकों से होकर न गुजरकर बाईपास के रास्ते चल रहे हैं। इससे शहर के अंदर ट्रैफिक कम हुआ है और दुर्घटनाओं में भी गिरावट देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इससे उन्हें काफी राहत मिली है। खासकर स्कूलों, बाजारों और मुख्य सडक़ों पर पहले जहां जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी, अब वहां स्थितियाँ काफी सुधर गई हैं।

प्रशासन का कहना है कि जब तक राम मंदिर तालाब के क्षतिग्रस्त दीवाल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक यह व्यवस्था जारी रहेगी और इसे और अधिक सुगम बनाने के प्रयास किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट