कोण्डागांव
कृषि केन्द्रों का निरीक्षण, 3 को नोटिस
07-Jul-2025 10:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 जुलाई। कृषि विभाग द्वारा कृषि केन्द्रों का निरीक्षण कर अनियमितताओं के कारण 3 केंद्रों को नोटिस जारी किया
आज उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव डी.पी. तांडे एवं डी.के. शर्मा, सहायक संचालक कृषि, आनंद राम नेताम निरीक्षक उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण दवा द्वारा ग्राम जुगानी कैम्प, विकासखण्ड- फऱसगांव में मंडल कृषि सेवा केन्द्र, आकाश कृषि सेवा केन्द्र एवं स्वास्तिक कृषि केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टाक बुक, कैश मेमो निर्धारित प्रपत्र न होने और मूल्य सूची प्रदर्शित न होने व अन्य अनियमितताओं के कारण उक्त केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। निर्धारित अवधि में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे