कोण्डागांव

कर्मियों ने बुझाई, बड़ा हादसा टला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 जुलाई। कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित ज्योति पेट्रोल पंप के पास शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
मिली जानकारी अनुसार शनिवार की शाम लगभग 4 बजे एक व्यक्ति, अपने स्कूटी में पेट्रोल डलाने ज्योति पेट्रोल पंप पहुंचा था, उसी दौरान अज्ञात कारणों से स्कूटी में आग लग गई। वहीं तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मियों ने स्कूटी को पेट्रोल पंप परिसर से बाहर निकाल कर तत्काल अग्निशमन यंत्र की मदद से स्कूटी को जलने से बचा लिया। वहीं इस तत्परता से पेट्रोल पंप में एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। सूत्रों के मुताबिक स्कूटी को उनके मालिक द्वारा कई हफ्ते बाद घर से बाहर निकाला गया था। अंदेशा लगाया जा रहा है स्कूटी में तकनीकी समस्या थी या फिर चूहों के द्वारा किसी पार्ट को नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है।