कोण्डागांव

टंगारास में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों को बांटे रेडियो सेट
06-Jul-2025 10:20 PM
टंगारास में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम, ग्रामीणों को बांटे रेडियो सेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 जुलाई। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर चलाए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 188वीं वाहिनी द्वारा 5 जुलाई को टंगारास ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ई/188 समवाय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को संचार, मनोरंजन और सूचना के साधनों से जोडऩा और सीधा संवाद स्थापित करना था।

कमांडेंट भवेश चौधरी के मार्गदर्शन में और द्वितीय कमान अधिकारी अविज्ञान कुमार, सहायक कमांडेंट एसके दिनेश के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस दौरान टंगारास और आसपास के गांवों के ग्रामीणों को रेडियो सेट वितरित किए गए। साथ ही महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

अविज्ञान कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि केंद्रीय सुरक्षा बल उनकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करना है, जो उम्मीद के अनुरूप सफल भी हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका समझाई गई।

इस अवसर पर कुकानार थाना प्रभारी नरेश देशमुख, टंगारास सरपंच भीमा सोड़ी, पेदारास के रोजगार सहायक खेमराज बघेल, जंगमपाल के सरपंच हड़मा कवासी सहित 188वीं वाहिनी के जवान और अधिकारी मौजूद रहे। पेदारास, जंगमपाल, छोटे तोंगपाल, टंगारास से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी ग्रामीणों के लिए जलपान और भोजन की व्यवस्था की गई थी। ग्राम सरपंचों और वरिष्ठ ग्रामीणों ने केंद्रीय बल का आभार जताया और इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट