कोण्डागांव

अश्लील फोटो वीडियो बना ब्लैकमेलिंग - रेप, आरोपी बंदी
05-Jul-2025 10:28 PM
अश्लील फोटो वीडियो बना ब्लैकमेलिंग - रेप, आरोपी बंदी

 कोंडागांव, 5 जुलाई। महिलाओं के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग व रेप का मामला सामने आया है। कोण्डागांव पुलिस ने  आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी केशकाल निवासी अमान वीरानी पीडि़ता का अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण कर व पैसे की माँग करता था। आरोपी अमान वीरानी पीडि़ता के अतिरिक्त भी कई लड़कियों/महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था और फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और पैसे की माँग करता था।

लगातार ब्लैकमेलिंग करने, पैसे की उगाही व शारीरिक शोषण से परेशान होकर पीडि़ता द्वारा कोण्डागॉव पुलिस के समक्ष आरोपी अमान वीरानी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। पीडिता की रिपोर्ट पर कोण्डागाँव पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 64(1), 64(2) (ड), 308(2). 324(4), 115(2), 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में कोण्डागाँव पुलिस द्वारा तुरंत आरोपी के घर में पर दबिश देकर आरोपी अमान वीरानी केशकाल जिला कोण्डागाँव को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट