कोण्डागांव

जिला अस्पताल में स्वागत और विदाई समारोह
05-Jul-2025 10:25 PM
जिला अस्पताल में स्वागत  और विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 5 जुलाई। जिला अस्पताल कोण्डागांव में शुक्रवार को एक गरिमामय स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में पदस्थ हुए नए सिविल सर्जन डॉ. प्रेमलाल मंडावी और नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. आर. के. चतुर्वेदी का आत्मीय स्वागत किया गया।

साथ ही, जिला चिकित्सालय से स्थानांतरित होकर कांकेर सीएमएचओ पद पर पदोन्नत हुए पूर्व सिविल सर्जन डॉ. आर. सी. ठाकुर तथा बेमेतरा सीएमएचओ पद पर पदोन्नत डॉ. अमृतलाल रोहेतकर को भावभीनी विदाई दी गई।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल के दो वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मचारियों एल. एन. राव (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट) एवं एस. आर. सोरी (फार्मासिस्ट) को भी सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डॉ. एसके कनवर शामिल हुए। वहीं समारोह में जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे और समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार साझा कर वरिष्ठजनों को भावभीनी शुभकामनाएँ दीं।

समारोह भावुकता और सम्मान से भरपूर रहा, जिसमें समर्पित सेवा के लिए आभार व्यक्त किया गया और नए पदस्थ अधिकारियों का अभिनंदन करते हुए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया गया।


अन्य पोस्ट