कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 जुलाई। केन्द्रीय विद्यालय कोंडागाँव में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गरिमा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भावेश चौधरी, कमांडेंट, बटालियन 188, सीआरपीएफ कोंडागाँव तथा विशिष्ट अतिथि कमल सिंह मीणा, उप-कमांडेंट, बटालियन 188, सीआरपीएफ कोंडागाँव की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गौरव प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसके पश्चात प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का हृदय जीत लिया। इसके बाद कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने च्च्अनेकता में एकताज्ज् की भावना को समर्पित बहुभाषी एवं बहुसांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता एवं एकता का सुंदर प्रतिबिंब था।
मुख्य समारोह के अंतर्गत विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, अनुशासन प्रमुख, सह-शैक्षिक गतिविधियों के प्रभारी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा बैज एवं सैश प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह क्षण न केवल गौरवपूर्ण था, बल्कि छात्रों के मन में कर्तव्यबोध एवं नेतृत्व भावना का संचार करने वाला भी था।
मुख्य अतिथि भावेश चौधरी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को कर्तव्यपरायणता, अनुशासन एवं सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोंडागाँव क्षेत्र से नक्सलवाद के उन्मूलन हेतु सीआरपीएफ द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों की जानकारी दी और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नंदकिशोर वासनिक ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों, छात्रों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और समारोह की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति, आत्मगौरव और आनंद की भावना के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की चेतना को जागृत किया।