कोण्डागांव

पालतू कुत्ते का कर्ण-रक्तस्राव ऑपरेशन
04-Jul-2025 10:43 PM
पालतू कुत्ते का कर्ण-रक्तस्राव ऑपरेशन

कोंडागांव, 4 जुलाई। कोंडागांव जिले में पशु चिकित्सा क्षेत्र में एक और उपलब्धि दर्ज की गई, जब कोंडागांव  कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के एक पालतू श्वान में कर्ण-रक्तस्राव की जटिल समस्या का सफल ऑपरेशन किया गया। यह शल्य चिकित्सा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोंडागांव परिसर में संपन्न हुई।

सर्जरी का निर्देशन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा  डॉ. एम.बी. सिंह  द्वारा किया गया। सर्जिकल टीम में डॉ. ढालेश्वरी, डॉ. दीपिका सिदार, एवं डॉ. आरती मार्सकोले सम्मिलित थीं। तीनों चिकित्सकों के समन्वित प्रयास से शल्य चिकित्सा पूर्णत: सफल रही। शल्य क्रिया के दौरान श्रीमती पल्लवी पटेल पशु परिचारिका का भी सहयोग रहा।

सर्जरी के पश्चात कर्ण-रक्तस्राव से जुड़ी चिकित्सकीय जानकारी साझा करते हुए डॉ. सुरेन्द्र नाग वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह स्थिति कुत्तों के कानों में रक्त के एकत्र होने से उत्पन्न होती है, जो मुख्यत: सिर झटकने या बार-बार खुजली करने के कारण होती है। समय पर उपचार न होने पर इससे कान की बनावट में स्थायी विकृति आ सकती है, जिससे श्वान को दीर्घकालिक पीड़ा हो सकती है।


अन्य पोस्ट