कोण्डागांव

सडक़ों पर बेलगाम रफ्तार से हो रहे हादसे, स्पीड लिमिट तय करने की उठाई मांग
04-Jul-2025 10:42 PM
सडक़ों पर बेलगाम रफ्तार से हो रहे हादसे, स्पीड लिमिट तय करने की उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 जुलाई। कोंडागांव शहर में तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों का कहर अब आमजन की जान पर बन आया है। शहर के भीतर किसी भी प्रकार की गति सीमा तय न होने के कारण आए दिन सडक़ हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई मामलों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

शहरवासियों ने जिला प्रशासन से स्पष्ट मांग की है कि कोंडागांव शहरी क्षेत्र में वाहनों की अधिकतम गति सीमा तत्काल निर्धारित की जाए। साथ ही, जो वाहन चालक तय सीमा का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा

कोंडागांव के प्रमुख चौराहों, बाजार, स्कूल और कॉलोनी क्षेत्रों में बिना किसी ट्रैफिक नियंत्रण के वाहन तेज गति से दौड़ते हैं। कहीं स्पीड ब्रेकर नहीं हैं, न ही रफ्तार पर नजर रखने वाला कोई यंत्र। नतीजा - आम जनता, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हर समय खतरा बना रहता है।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जब तक प्रशासन नींद से नहीं जागेगा, हादसे होते रहेंगे। अब बहुत हो चुका।

जनता की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं-शहरी क्षेत्र में स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जाएं, स्कूल, अस्पताल और बाजार क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, सीसीटीवी और ट्रैफिक पुलिस की निगरानी व्यवस्था हो, नियम उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई और सस्पेंशन हो

सामाजिक संगठनों का समर्थन

कोंडागांव के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी संघों और युवा मंडलों ने भी इस जनहित मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।


अन्य पोस्ट