कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 4 जुलाई। जिले में खाद की समस्या से किसानों को हो रही परेशानी को देख कोंडागांव जिला कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने प्रेस में बयान जारी कर कहा कि खरीफ सीजन की धान की बुवाई रोपा जोरों पर है, लेकिन खाद की किल्लत ने किसानों के पसीने छुड़ा दिए हैं।
क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से वे खेतों में निराश बैठे हैं, हालात इतनी गंभीर हो चले हैं कि किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष की भूमिका में होने के नाते कांग्रेस पार्टी आवाज उठा रही है, फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
किसान बारिश की शुरुआत के साथ ही खेतों में धान की बुवाई रोपा में जुट गए हैं लेकिन सहकारी समितियों से खाद नदारद है इससे खेती प्रभावित हो रही है और बुवाई रोपा का कार्य अधर में लटका है।
दीवान ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस संकट पर काबू नहीं पाया गया तो क्षेत्र के किसान भारी नुकसान झेलेंगे जिसका असर उत्पादन पर पड़ेगा जिसे हम होने नहीं देंगे। किसानों के हितों को ध्यान में रख लड़ाई लड़ेंगे।
किसान समितियों के चक्कर काट रहे राहत नहीं मिल रही है सरकार और जिला प्रशासन को इस गंभीर संकट का समाधान निकालने की जरूरत है,कहीं न कहीं लेम्पसों मे खाद नही मिलने से किसान बाजार से खाद लेने को मजबूर हैं, जहां जोरो से कालाबाजारी की बात भी सामने आ रही है व्यापारी औने पौने दामों मे मनमानी तरीके से खाद बेच रहे हैं जिस पर भी प्रशासन को ध्यान देने कि जरूरत है।
कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के साथ है खाद की पूर्ति नहीं होने व कालाबाजारी पर रोक नहीं लगाने कि स्थिति मे पार्टी किसान हित मे आंदोलन करेगी।