कोण्डागांव

युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का शिक्षक साझा मंच करेगा बहिष्कार, बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन जारी
01-Jun-2025 9:56 PM
युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का शिक्षक साझा मंच करेगा बहिष्कार, बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 जून।  कोंडागांव शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का बहिष्कार का निर्णय लिया है। दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण से शिक्षकों में भारी आक्रोश। कोई भी प्रभावित शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे। शिक्षक साझा मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।

शिक्षक साझा मंच कोंडागांव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण के द्वारा शिक्षकों का चिन्हांकन कर पदस्थापना काउंसिलिग के माध्यम से करने निर्देश के तहत कोण्डागांव जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव द्वारा 2 एवं 3 जून को काउंसिलिंग का आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश जारी करने के पूर्व हमारे मांगों के अनुरूप निम्नांकित विसंगतियों के कारण जिला में विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नीति 2025 के तहत काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिस प्रक्रिया का विरोध करते हुए काउंसिलिंग बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 2008 शिक्षक पदस्थापना सेटअप को लागू करते हुए अतिशेष शिक्षकों की सूची तैयार की जाए। युक्तियुक्तकरण हेतु अतिशेष शिक्षकों की सूची का जिला स्तर पर सूची प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति हेतु समय नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण सूची त्रुटिपूर्ण है,कार्यरत रिक्त अतिशेष शिक्षकों की सूची रिक्त पदों की जानकारी चस्पा की जाये। जिला स्तर पर आज पर्यन्त प्रकाशन नहीं किया गया है,  इसलिए काउंसिलिंग आदेश का बहिष्कार किया जाएगा।

अतिशेष शालाओं से स्वेच्छा से जाने वाले शिक्षकों को अवसर प्रदान नहीं किया जा रहा है।

पति-पत्नी आधार पर पदस्थापना प्रदान किये गए शिक्षकों को अतिशेष निकाला गया है। संगठन पदाधिकारी एवं संकुल समन्वयकों को पूर्व की भांति युक्तियुक्तकरण से पृथक नहीं रखा गया है। दर्ज संख्या पर्याप्त होने के बाद हाई एवं हायर सेकेंडरी संस्थाओं में कालखंड का गणना न करते हुए अतिशेष निकाला जा रहा है।

सेटअप से अतिशेष शिक्षक संवर्ग को यथासंभव कार्यरत संकुल विकासखंड अंतर्गत पदस्थापना दी जाए। रिक्त पद नहीं होने की स्थिति में निकटतम विकासखंड में समायोजित किया जाए।पूर्व में विषयवार पदस्थापना के बावजूद नवीन भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य से सीधे अतिरिक्त विषय शिक्षक की पदस्थापना की गई है। नवीन सेटअप के तहत परिविक्षा अवधि के कारण उन्हें अतिशेष न करते हुए पूर्व से पदस्थ न्यायसंगत शिक्षक को अतिशेत किया जा रहा है। जो उचित नहीं है। पूर्व में विषयवार पदस्थापना के बावजूद नवीन भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य से सीधे अतिरिक्त विषय शिक्षक की पदस्थापना की गयी है। नवीन सेटअप के तहत परिविक्षा अवधि के कारण उन्हें अतिशेष न करते हुए पूर्व से पदस्थ न्यायसंगत शिक्षक को अतिशेत किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।

वर्तमान में शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य पद पर पदोन्नति लंबित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति की संभावित सूची भी राज्य से जारी की गयी है, पदोन्नत होने वाले प्राचार्य को उक्त विद्यालय की पदस्थापना सूची से अलग कर अतिशेष सूची जारी करते कांउसलिंग किया जाना चाहिए ।पद नहीं होने के बाद भी पूर्व में नियुक्त, पदोन्नति, स्थानान्तरण में अपने सुविधानुसार शिक्षकों को पदस्थापना प्रदान किया गया है। जिसके कारण से अतिशेष की स्थिति निर्मित हुई है। शासन प्रशासन के स्वेच्छाचारिता एवं गलत नीतियों का विरोध करते हुए युक्तियुक्तकरण एवं काउंसिलिंग आदेश का बहिष्कार किया जाएगा।

वर्तमान में व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए हमारे मांगों के अनुरूप नहीं होने के कारण  शिक्षक साझा मंच कोण्डागांव द्वारा 2 व 3 जून को आयोजित अतिशेष शिक्षक की काउंसिलिग का बहिष्कार किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में शिवराज सिंह ठाकुर, ऋषिदेव सिंह शंकर नेताम जिला संयोजक , चंद्रकांत ठाकुर पवन कुमार साहू प्रांतीय  पदाधिकारी , रामदेव कौशिक जिला मीडिया प्रभारी,मन्ना राम नेताम, सुखमन नेताम, महेंद्र नेताम अमिताभ मिश्रा राजेंद्र वर्मा, सुनील मंडल ब्लॉक संयोजक, एवं जिले के सभी प्रभावित एवं अन्य शिक्षक हजारों की संख्या में प्रथम दिवस के धरना प्रदर्शन पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी रामदेव कौशिक  जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक साझा मंच कोंडागांव ने दी।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट