कोण्डागांव

कलार समाज का संभागीय सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जून। कोण्डागांव जिले के जुगानीकलार में हाल ही में कलार समाज का संभागीय सम्मेलन बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से समाजजन, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवियों ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री केदार कश्यप और कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी शामिल हुईं।
सम्मेलन में सामाजिक एकता, संगठन विस्तार और युवा सशक्तिकरण जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई। इसी दौरान समाज के हित में सक्रिय योगदान देने वाले बयानार निवासी गोकुल बैध को बस्तर संभाग का युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह घोषणा करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने गोकुल बैध के कार्यों की सराहना की और विश्वास जताया कि उनकी अगुवाई में बस्तर संभाग के युवाओं को नई दिशा मिलेगी।
गोकुल बैध की नियुक्ति पर क्षेत्रीय युवाओं और समाजजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में समाज के युवाओं को मजबूत दिशा मिलने की उम्मीद जताई है। सम्मेलन में सामाजिक अपलिफ्टमेंट, शिक्षा, रोजगार और नवाचार पर भी विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, जिससे समाज में नई ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती देखने को मिली। यह नियुक्ति न केवल गोकुल बैध के लिए सम्मान है, बल्कि पूरे कोण्डागांव जिले के लिए गर्व का विषय है।