कोण्डागांव

सात दिनी समर कैंप का समापन
01-Jun-2025 9:52 PM
सात दिनी समर कैंप का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 जून। कोंडागांव जिला अंतर्गत संकुल केंद्र करंजी के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा में समग्र शिक्षा छ.ग.शासन द्वारा आयोजित भारतीय भाषा शिक्षण विषय आधारित सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में प्राथमिक स्तर के सभी आयु वर्ग के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के नेतृत्व में शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं प्रत्येक दिवस के विषय आधारित इस समर कैंप में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के अनुसार इस समर कैंप में प्रथम दिवस बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तियां, अक्षर संख्या, समुदाय में भाषा की जानकारी, द्वितीय दिवस आभासी शहर भ्रमण,वास्तविक जीवन, वार्तालाप अभ्यास, सडक़ यातायात नियमों की जानकारी, तृतीय दिवस कला से संबंधित क्राफ्ट वर्क, चित्रकला, चतुर्थ दिवस स्थानीय व्यंजन, मसालों, फलों, सब्जियों की पहचान एवं महत्व, पंचम दिवस संस्कृति की सराहना, सुनने के कौशल का विकास, स्थानीय जननायक वीर गुण्डाधुर की जीवन गाथा षष्ठम दिवस नदियों पहाड़ों, स्मारकों आदि के नाम, इतिहास भूगोल की जानकारी दी गई।

26 मई से 01 जून तक चलने वाले इस सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप के अंतिम दिवस पर समर कैंप मे शामिल सभी छात्र-छात्राओं को संकुल समन्वयक रमन ठाकुर की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर इस सात दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट