कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 मई। कोण्डागांव में सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्ट्रेट भवन में स्थानीय पत्रकारों से संवाद किया। यह पत्रकारवार्ता रात 9 बजे आयोजित की गई, जिसमें जिले व संभाग से जुड़े विभिन्न सवालों पर उन्होंने स्पष्ट और बेबाक जवाब दिए।
पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार की प्राथमिकताओं, योजनाओं की प्रगति, और प्रशासनिक सुधारों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल योजनाओं की समीक्षा नहीं, बल्कि जनफीडबैक के आधार पर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत, जनसुविधाओं की उपलब्धता, रोजगार के अवसर, सडक़ व पेयजल समस्या, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा की स्थिति सहित कई अहम मुद्दे शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने सभी विषयों पर विस्तृत जवाब देते हुए कहा कि सरकार जनसरोकारों को प्राथमिकता देती है और शासन की पारदर्शिता बनाए रखने मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण मानती है।
पत्रकारवार्ता में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार मौजूद रहे।