कोण्डागांव

रिवर्स ट्रक की चपेट में कार, बाल-बाल बचे सवार
31-May-2025 10:51 PM
रिवर्स ट्रक की चपेट में कार, बाल-बाल बचे सवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 मई। नगर के व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैंड के सामने शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक ट्रक रिवर्स लेते समय पीछे खड़ी कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे-पीछे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति सुरक्षित बच निकले।

शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे बस्तर जिला के भानपुरी निवासी 25 वर्षीय घनश्याम सेठिया गांव के ही लक्ष्मीनाथ वैध की कार सीजी 04 एलजेड 4662 लेकर कोण्डागांव स्थित यूको बैंक आ रहे थे। जैसे ही वे बस स्टैंड के सामने पहुंचे, वहां खड़े एक ट्रक ने अचानक रिवर्स लेना शुरू कर दिया और पीछे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और झटका लगने से कार पीछे की ओर खिसकते हुए एक और खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे कार के पिछले हिस्से में भी भारी क्षति हुई। कार दोनों ओर से चकनाचूर हो गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान करने और उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुटी है।

 इधर, घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक बिना पीछे देखे रिवर्स कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना करके ट्रक मौके से भाग निकला है।


अन्य पोस्ट