कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 मई। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में शुक्रवार को वरिष्ठ वाहन चालक मधुसूदन दास को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
मधुसूदन दास पिछले 40 वर्षों से नगर पालिका में वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने अपने सेवा काल में जिम्मेदारी, निष्ठा और अनुशासन का जो परिचय दिया, उसकी सभी ने सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, पार्षदगण, नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मधुसूदन दास के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि, मधुसूदन दास जैसे समर्पित कर्मचारी संस्था की नींव होते हैं। उन्होंने न सिर्फ समय की पाबंदी से अपने कर्तव्यों का पालन किया, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में हरदम तत्पर रहकर नगर पालिका के कार्यों को गति प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में मधुसूदन दास को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने भी सभी साथियों और अधिकारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भावुक स्वर में कहा कि नगर पालिका मेरा दूसरा घर था, अब इसे छोडऩा आसान नहीं है।