कोण्डागांव

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
31-May-2025 10:50 PM
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 मई। आज 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव  सुरेन्द्र भट्ट के द्वारा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं आम नागरिकों के प्रति जागरूक करना तथा तंबाकू निषेध से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में लोगों को शिक्षित करना रहा। प्रतिधारक अधिवक्ता ने संबोधन में कहा कि तंबाकू न केवल व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक स्तर पर भी एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने बताया कि भारत में तंबाकू निषेध से संबंधित विभिन्न कानून जैसे सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादक सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में छात्रों को विधिक अधिकारों, स्वास्थ्य संबंधी कानूनों एवं नशामुक्ति के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के प्रति विधिक जागरूकता लाने हेतु उनके अधिकारों को बताते हुए बालिकाओं के लिए बनी कानूनी संरक्षण, साइबर सुरक्षा, बाल विवाह निषेध अधिनियम्, पॉक्सो एक्ट अधिनियम, यातायात अधिनियम तथा नि:शुल्क विधिक सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव से तनुजा ठाकुर, डालिमा साहू एवं अधिकार मित्र लोकेश यादव, रंजन बैध उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट