कोण्डागांव

बैंक में किसानों की भीड़ देख माकड़ी में रुकी विधायक लता उसेंडी
30-May-2025 9:45 PM
बैंक में किसानों की भीड़ देख माकड़ी में रुकी विधायक लता उसेंडी

परेशानी सुन अफसरों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 मई। कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी 29 मई को माकड़ी से कोण्डागांव जाते समय माकड़ी चौक के समीप स्थित जिला सहकारी बैंक में अचानक भारी भीड़ देखकर रुक गईं। उन्होंने वाहन से उतरकर स्वयं बैंक परिसर पहुंचकर वहां मौजूद किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

 किसानों ने बताया कि बैंक में नगदी की कमी के चलते उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, जिससे खेती-किसानी के जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं। किसानों की परेशानी को समझते हुए विधायक लता उसेंडी ने मौके पर ही बैंक अधिकारियों से फोन पर चर्चा की और बैंक में पर्याप्त नकदी सुनिश्चित करने के मौखिक निर्देश दिए, ताकि किसानों को बार-बार बैंक के चक्कर न लगाने पड़े और उन्हें समय पर आवश्यक राशि मिल सके।

 विधायक ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।


अन्य पोस्ट