कोण्डागांव

तीन दिनों से हो रही बारिश
30-May-2025 9:43 PM
तीन दिनों से हो रही बारिश

कोंडागांव, 30 मई। कोंडागांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। खेतों और नहरों में भी जलभराव हुआ है और किसानों को गर्मी से भी राहत मिली है।

विकासखंड बड़ेराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरवेल, बालेंगा, पिढ़ापाल गम्हरी धामनपुरी पिटीसपाल तितरवंड किबड़ा में भी जमकर बारिश हुई। हरवेल और पिटीसपाल सडक़ किनारे खेतों में भी पानी भरा हुआ था, जिसमें मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है।

इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन हो रहा है, जिससे बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है ,  साथ ही गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। बुधवार गुरुवार को कोंडागांव के अलावा बड़ेराजपुर क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने के साथ गरज चमक के साथ अंधड़ भी चली है। आने वाले दिनों में भी बारिश होने की सम्भावना है।


अन्य पोस्ट