कोण्डागांव

ओडिशा की शराब संग 2 बंदी
30-May-2025 9:42 PM
ओडिशा की शराब संग 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 30 मई। अनंतपुर पुलिस ने दीगर राज्य ओडिशा से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन  करतेे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 25 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि उमरकोट (ओडिशा) की ओर से कोण्डागांव बीजापुर की ओर एक मोटर सायकल में कुछ व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है।

थाना अनंतपुर से पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर नाकेबंदी की। इस दौरान एक मोटर सायकल  आते दिखाई दिया जिसे ग्राम बीजापुर नाका के पास रोका गया।

उक्त मोटर सायकल में दो व्यक्ति संजय मरकाम, मंगियाराम नेताम दोनों निवासी कोंडागांव बैठे थे, बीच में बोरी एवं दो कार्टन में शराब रखे हुए थे जिन्हें उक्त शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में नोटिस दिया गया जिनके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं किया गया, तब मोटर सायकल में बैठे संजय मरकाम, मंगियाराम नेताम के कब्जे से 24 लीटर 600 मि.ली. अंग्रेजी शराब किमती 13840 रूपये का अंग्रेजी शराब उड़ीसा राज्य निर्मित बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल  किमती 25,000 रूपये को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट