कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 मई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर बनियागांव ढाबा के पास राजस्थान से जगदलपुर आ रहे युवक की सडक़ हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक श्रवण कुमार प्रजापति (30) पिता गोगाराम प्रजापति मूल रूप से राजस्थान का निवासी था और वर्तमान में जगदलपुर में रहकर टाइल्स लगाने का कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार आज ही ट्रेन के माध्यम से राजस्थान से रायपुर पहुंचा। वह ट्रेन से अपनी बाइक भी साथ लाया था। उसी बाइक से वह रायपुर से जगदलपुर की ओर लौट रहा था। लेकिन नेशनल हाईवे -30 पर बनियागांव स्थित तिरुपति बालाजी ढाबा के पास खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रवण कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार दो छोटे बच्चों के पिता थे और मूल रूप से राजस्थान निवासी थे।