कोण्डागांव

सीएम भोंगापाल में करेंगे बुद्ध शांति पार्क का लोकार्पण
29-May-2025 11:13 PM
सीएम भोंगापाल में करेंगे बुद्ध शांति पार्क का लोकार्पण

तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

कोण्डागांव, 28 मई। जिले के भोंगापाल में आगामी एक जून को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बुद्ध शांति पार्क की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री साय के प्रवास को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्थल पर मंच व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा इंतजाम, पेयजल आपूर्ति तथा साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने पेयजल की समुचित व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट्स, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा और पार्किंग व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, दिव्या गौतम, अविनाश भोई,  चित्रकांत चार्ली ठाकुर,   अश्वन पुसाम आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट