कोण्डागांव

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभा और रैली
27-May-2025 10:04 PM
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सभा और रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 मई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के एनसीसी मैदान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रविवार को भव्य सभा और रैली का आयोजन किया गया।

यह आयोजन राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच द्वारा मातृशक्ति के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना शामिल हुईं।

 सभा को संबोधित करते हुए महिला वक्ताओं ने कहा, भारत की बेटियां और माताएं देश के रणबांकुरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। पहलगाम जैसे आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर भारतीय सेना ने शौर्य की मिसाल पेश की है।

रैली में जनसैलाब, गूंजे देशभक्ति के नारे सभा के पश्चात कोण्डागांव शहर में एक भव्य रैली निकाली गई, जिसकी शुरुआत स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने की। रैली एनसीसी मैदान से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड से पुन: मैदान लौटी।


अन्य पोस्ट