कोण्डागांव

कोंडागांव, 27 मई। शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल में भारतीय भाषा शिक्षण विषय आधारित समर कैंप आयोजित हुआ। विद्यार्थियों को गुजराती भाषा शिक्षण आयोजन किया गया । इस समर कैंप में विभिन्न आयु वर्ग तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थगण सम्मिलित हुए।
विषय विशेषज्ञ गुजराती समाज कोंडागांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति तथा द आर्ट ऑफ लिविंग के सक्रिय समाजसेवी नंदलाल पटेल ने विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष , प्रायोगिक तथा जीवंत सूत्र वाक्यों आधारित सरल , सहज , बालकेंद्रीत विधि से गुजराती भाषा शिक्षण किया। साथ ही गुजराती भाषा शिक्षण को रोचक बनाने हेतु सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां ध्वनि विस्तारक यंत्र से दिया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख हितेंद्र कुमार श्रीवास , सहायक शिक्षक रूखमणी साहू , शाला विकास समिति सदस्यगण सीमा सोड़ी , मदन सोड़ी व अन्य उपस्थित रहे ।
विद्यार्थियों ने गुजराती भाषा में अपना नाम परिचय, अपने माता-पिता का नाम बताना तथा अपनी अध्ययन कक्षा बताना अपने निवास गांव का नाम बताना, साथ ही अपने गांव के सरपंच का नाम गुजराती भाषा में बताना भी सीखा ।