कोण्डागांव

कोंडागांव की नीता-शोभा को राज्य स्तर स्पर्धा में गोल्ड, अब नेशनल की तैयारी
27-May-2025 10:03 AM
कोंडागांव की नीता-शोभा को राज्य स्तर स्पर्धा में गोल्ड, अब नेशनल की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 मई। कोंडागांव जिले की दो बेटियों ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता।

कोंडागांव की नीता नेताम और शोभा धाकरे ने भिलाई में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस जीत ने न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है, बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है।

इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय उनके कोच संजय सोनपिपरे को भी जाता है, जो मसल मानिया जिम, कोंडागांव में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देते हैं।


अन्य पोस्ट