कोण्डागांव

समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक टेकाम
27-May-2025 10:01 AM
समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक टेकाम

 हितग्राहियों को किया लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 26 मई। केशकाल विकासखंड के ग्राम पंचायत गुलबापारा में सोमवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का विभिन्न विभागों के द्वारा निराकरण किया गया तथा शासन की महत्वपूर्ण हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

शिविर में 8 ग्राम पंचायत को क्लस्टर स्तर पर सम्मिलित करते हुए गुलबापारा  में शिविर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और जनपद पंचायत अध्यक्ष नंदनी पोटाई उपस्थित थे तथा जिला पंचायत सदस्य चरनतीन राजेश नेताम तथा सभी सरपंचगण सम्मिलित हुए।

गुलबापारा समाधान शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 20 जाति प्रमाण पत्र, 16 निवास प्रमाण पत्र एवं 01 किसान किताब का वितरण, जनपद पंचायत द्वारा 28 मनरेगा जॉब कार्ड, कृषि विभाग के माध्यम से 6 किसानों को धान बीज वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गोद भराई और 5 अन्नप्राशन किया गया।

इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा 15 कृषकों को सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत सब्जी बीज एवं जैविक खाद वितरण किया गया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकित चौहान, सीईओ जनपद केशकाल, तहसीलदार केशकाल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट