कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 26 मई। गायत्री शक्तिपीठ, कोंडागांव में आयोजित पांच दिवसीय ‘व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर’का समापन हुआ। इस आवासीय शिविर का आयोजन 21 से 25 मई तक अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज (हरिद्वार) के तत्वावधान में किया गया था। समापन समारोह में कोंडागांव की विधायक लता उसेंडी और जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक गुणों का विकास कर उन्हें एक उत्कृष्ट नागरिक के रूप में तैयार करना था। शिविर में युवाओं को स्वस्थ, स्वावलंबी, शालीन और सेवाभावी बनने की प्रेरणा दी गई, जिससे वे सबल, सम्पन्न, श्रेष्ठ और सुखी राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
तीसरे दिन शिविर की एक विशेष गतिविधि के तहत शहर में नशामुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाते हुए समाज को एक स्वस्थ दिशा देने का संदेश दिया गया।
शिविर के दौरान युवाओं को महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, शहीद भगतसिंह और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जैसे महापुरुषों के विचारों और जीवन से प्रेरित किया गया। विभिन्न सत्रों में व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, समय प्रबंधन, संयम और सेवा भाव जैसे विषयों पर गहन मार्गदर्शन दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि यह शिविर परमपूज्य गुरुदेव के संकल्प ‘मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। समापन अवसर पर युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और संकल्प लिया कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
शिविर का समापन देशभक्ति गीतों, प्रेरक प्रस्तुतियों और भावनात्मक वातावरण के बीच हुआ।
जिसमें उपस्थित अतिथियों ने युवाओं की इस जागरूकता और ऊर्जा की सराहना की।