कोण्डागांव

कोंडागांव, 26 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के चेयरमैन कंट्रोल कमिशन तिलक पांडे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले की नदियों में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन हो रहा है, और इस पूरे कारोबार को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि जिले में कई स्थानों पर अवैध रेत घाट सक्रिय हैं, जहां से रेत निकालकर तस्कर बड़े पैमाने पर पड़ोसी राज्य ओडिशा भेज रहे हैं।
तिलक पांडे ने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार की शिकायतें कई बार प्रशासन और संबंधित विभागों को दी गई हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि खनन माफिया पूरी तरह बेखौफ होकर काम कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें सत्तारूढ़ दल के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि नदियों का अंधाधुंध दोहन पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है, साथ ही स्थानीय लोगों को भी रेत की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
सीपीआई नेता ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही अवैध रेत खनन पर रोक नहीं लगाई तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। राज्यपाल व मुख्यमंत्री को अवगत करा मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेगी है।