कोण्डागांव

पत्नी की मौत के गम में डूबे पति ने एक माह बाद की खुदकुशी
27-May-2025 9:20 AM
पत्नी की मौत के गम में डूबे पति ने एक माह बाद की खुदकुशी

कोंडागांव, 26 मई। कोंडागांव थाना क्षेत्र में पत्नी की मौत के गम में डूबे मानसिक बीमार पति ने एक माह बाद कुसमा जंगल में पत्नी को दिए गए अग्नि संस्कार स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के मुताबिक मृतक मनीराम नेताम निवासी सम्बलपुर फऩसपदर की पत्नी ने माह भर पहले कुसमा जंगल में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी थी। जिसके बाद से मनीराम नेताम की मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। वहीं गम में डूबे मनीराम नेताम ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे कुसमा जंगल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 बताया जा रहा है कि मनीराम ने उसी जगह पर आत्महत्या की, जहां उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया था। फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं शनिवार सुबह 11 बजे मृतक के शव का जिला अस्पताल के शवघर में पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट