कोण्डागांव

झीरम नक्सल हमले के दिवंगत नेताओं-जवानों को दी श्रद्धांजलि
25-May-2025 10:42 PM
झीरम नक्सल हमले के दिवंगत नेताओं-जवानों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम व कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 मई। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं और सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कोण्डागांव कांग्रेस भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा में बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेन्द्र कर्मा, तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, योगेंद्र शर्मा सहित अन्य सभी दिवंगतों और वीर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गीतेश गांधी एवं रितेश पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, संजय करन, गुणमती नायक, बब्बू दहिया, रितेश गोयल, सुनील रैकवार, रविन्द्र दीवान, गीतेश बघेल, मंशाराम बघेल, भुवन मार्कण्डेय, बुधराम मरकाम सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने झीरम कांड को लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए कहा कि इस दुखद दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने शहीद नेताओं की बलिदान भावना को स्मरण कर उनके सपनों के छत्तीसगढ़ को बनाने का संकल्प दोहराया।


अन्य पोस्ट