कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 मई। झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं एवं सुरक्षाकर्मियों की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी कोण्डागांव द्वारा रविवार सुबह एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा कार्यालय अटल सदन में प्रारंभ हुआ, जिसके पश्चात भारत माता चौक में सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु भाजपा की ओर से पहली बार इतने भव्य स्तर पर आयोजन का आव्हान किया गया था। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों तथा सुरक्षाबलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुआ नक्सली हमला छत्तीसगढ़ की राजनीति व लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात था। इस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और सुरक्षा जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
भाजपा नेताओं ने दोहराया कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और नक्सलवाद के विरुद्ध समाज को एकजुट रहना होगा। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ किया गया।