कोण्डागांव

बड़े राजपुर के मारंगपुरी में समाधान शिविर, 27 समूहों को मिला 1 करोड़ 15 लाख का बैंक लिंकेज
25-May-2025 10:39 PM
बड़े राजपुर के मारंगपुरी में समाधान शिविर, 27 समूहों को मिला 1 करोड़ 15 लाख का बैंक लिंकेज

 सांसद भोजराज नाग- विधायक नीलकंठ टेकाम हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में बड़ेराजपुर विकासखंड के दूरस्थ अंचल मारंगपुरी में शनिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लस्टर अंतर्गत मारंगपुरी, बांलेगा, लिहागांव, पारोण्ड, पलना, बासकोट, केरागांव, चिचाडी और सलना सहित कुल 09 गांवों के ग्रामीण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर सांसद भोजराज नाग और केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम उपस्थित रहे।

उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में मारंगपुरी कलस्टर अंतर्गत कुल 2182 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 2165 मांग और समस्या 17 आवेदन शामिल हैं। सभी आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।

सांसद श्री नाग ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने और विकसित भारत का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार सुशासन की सरकार है और योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य आगे भी चलता रहेगा। ग्रामीणों को भी जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाने आगे आना होगा। उन्होंने कहा एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण करने और जल संरक्षण की अपील की।

केशकाल विधायक श्री टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन तिहार के आयोजन के माध्यम से गांव गांव तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश में एक भी कच्चा मकान नहीं होना चाहिए। सभी जरूरतमंद को पक्का मकान दिलाने सरकार दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने जल जीवन मिशन का ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण योजना है। इसके जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

कार्यक्रम को पूर्व विधायक सेवकराम नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हीरा सिंह नेताम, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी और जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखमन नेताम ने भी संबोधित किया। शिविर में कई ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसमें जनपद पंचायत द्वारा पेंशन के 43, 18 राशन कार्ड, 27 समूह को बैंक लिंकेज के 115 लाख रुपए राशि, कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड 15, धान बीज वितरण 10, उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज 20, राजस्व विभाग द्वारा 29 जाति प्रमाण पत्र, 12 ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। साथ ही 05 समूह को बैंक लिंकेज प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

समाधान शिविर में जल संरक्षण हेतु प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग की संरचना लगवाने, पानी के मूल्य को समझते हुए जल के अपव्यय को रोकने और पारंपरिक जल स्रोत्रों की साफ-सफाई और संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर जनपद उपाध्यक्ष नारायण नेताम,  सुषमा तिवारी, अनीता नेताम, अंकित चौहान तथा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सर्व सरपंच, पंच उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट