कोण्डागांव

मर्दापाल समाधान शिविर में सुदूर गांवों के ग्रामीणों तक पहुंचा योजनाओं का लाभ
25-May-2025 10:39 PM
मर्दापाल समाधान शिविर में सुदूर गांवों के ग्रामीणों तक पहुंचा योजनाओं का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 मई। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में कोंडागांव विकासखंड के दूरस्थ अंचल मर्दापाल में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लस्टर अंतर्गत हसलनार, बड़ेकुरूषनार, मर्दापाल, चांगेर, हथकली, पुसपाल, जोड़ेगा, खड़पड़ी, कोरमेल, मटवाल, पदनार, टेकापाल, कुधूर, तुमड़ीवाल, कांगा और बादालूर सहित कुल 16 गांवों के ग्रामीण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में का अवलोकन कर सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली। शिविर में मर्दापाल क्षेत्र के सुदूर गांवों के ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

माओवाद प्रभावित परिवारों को मिला शासकीय योजनाओं का लाभ

मर्दापाल में आयोजित समाधान शिविर में कोण्डागांव विकासखण्ड के सुदूर ग्राम कुधुर के माओवाद हितग्राही रमेश कश्यप, लिम्सु कश्यप एवं  गोविन्द कश्यप को ग्राम कुधुर के ग्राम तालाब में सामूहिक रूप से मछली पालन कार्य में मत्स्य आखेट हेतु मत्स्य विभाग के मत्स्य पालन प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत 01 नग जाल प्रदाय किया गया।

 इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 आयुष्मान कार्ड, 4 जन्म प्रमाण पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 गोद भराई, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत नक्सल प्रभावित परिवार को 1 नग मछली जाल वितरण, खाद्य विभाग द्वारा 14 नग राशन कार्ड वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 12 जाति प्रमाण पत्र, 3 आय प्रमाण पत्र एवं 2 ऋण पुस्तिका  का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा 20 सब्जी बीज का वितरण, कृषि विभाग के माध्यम से 7 धान बीज एवं केसीसी वितरण किया गया।

समाधान शिविर में जल संरक्षण हेतु प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग की संरचना लगवाने, पानी के मूल्य को समझते हुए जल के अपव्यय को रोकने और पारंपरिक जल स्रोत्रों की साफ-सफाई और संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता कोर्राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टोमेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य यशोदा कश्यप, एसडीएम अजय उरांव तथा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सर्व सरपंच, पंच एवं ग्राम के वरिष्ठजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट