कोण्डागांव

गायत्री परिवार ने निकाली नशा मुक्ति रैली
23-May-2025 10:46 PM
गायत्री परिवार ने निकाली नशा मुक्ति रैली

प्रतीकात्मक पुतला दहन कर लिया बुराइयों को छोडऩे का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 मई। जिला मुख्यालय के बाजार परिसर में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार द्वारा पांच दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण शिविर का आयोजन चल रहा हैं। इस आयोजन के पहले दिन नशा मुक्ति अभियान के तहत एक प्रेरणादायी पैदल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें भजन-कीर्तन, नारों और प्रतीकात्मक पुतला दहन के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के प्रमुख एसपी विश्वकर्मा के नेतृत्व में बाजारपारा स्थित गायत्री मंदिर में पूजा-पाठ से हुई। दोपहर बाद रैली की शुरुआत हुई, जिसमें भजन-कीर्तन, नशा विरोधी नारे और नशेड़ी का प्रतीकात्मक पुतला प्रमुख आकर्षण रहे। रैली मंडी रोड, न्यायालय चौक, पुराना रेस्ट हाउस, बस स्टैंड, मस्जिद, राममंदिर होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। जय स्तंभ चौक पर नशा मुक्ति का संकल्प लेते हुए प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया गया।

इस अभियान में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार टोली के सदस्य हंसराम साहू, शत्रुघ्न कोर्राम, मूलचंद पटेल, केजूराम नेताम, लखन कोर्राम, सकरुराम कोर्राम, रामप्रसाद दीवान, अनिल नेताम, गुलेन्द्र पटेल, हुमन पटेल सहित लगभग 130 सदस्य, जिसमें बच्चे और युवाएं भी शामिल थे, ने सक्रिय भागीदारी दी। गायत्री परिवार की यह पहल समाज में नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास मानी जा रही है। कार्यक्रम के अन्य चार दिन भी व्यक्तित्व निर्माण से जुड़े विभिन्न सत्रों और गतिविधियों से युक्त रहेंगे।


अन्य पोस्ट