कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 मई। नगर पालिका कार्यालय कोण्डागांव में 23 मई को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने की, वहीं उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी की उपस्थिति में बैठक संचालित हुई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, सहायक अभियंता और विभिन्न निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार शामिल हुए।
बैठक में आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए नगर क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अध्यक्ष नरपति पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व सभी निर्माण और सुधार कार्यों को हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में नालियों की सफाई, सडक़ मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और अन्य मूलभूत कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगर पालिका द्वारा लिया गया यह निर्णय नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और आने वाले दिनों में नगर के विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना है।