कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 मई। छत्तीसगढ़ में एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान और युक्तियुक्तकरण की विसंगतिपूर्ण प्रक्रिया पर रोक लगाने सहित चार सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने साझा मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन को संयुक्त ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो 28 मई को मंत्रालय (महानदी भवन) का घेराव और धरना होगा, शिक्षक संगठनों ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने इस दौरान युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द नहीं किया और शिक्षक संगठनों से बैठक कर समाधान नहीं निकाला, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी, इस दौरान कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि 2008 में जो सेटअप बना था, वह व्यावहारिक और व्यावसायिक दृष्टि से उपयुक्त है। उसके अनुसार प्राथमिक शालाओं में कम से कम तीन शिक्षक (60 बच्चों पर) तथा मिडिल स्कूलों में न्यूनतम पांच शिक्षक आवश्यक हैं। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में भी विषयानुसार पद स्वीकृत किए जाने चाहिए, कामर्स हेतु 2 शिक्षक अनिवार्य है, वर्तमान युक्तियुक्तकरण में इन मानकों की अनदेखी की जा रही है।
कहा- बर्दाश्त नहीं होगा यह अन्याय
सभी 23 संगठनों के प्रांताध्यक्षों संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दूबे, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरें, राजकिशोर तिवारी, कमलदास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, अनिल टोप्पो व धरमदास बंजारे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि च्च्बिना किसी सहमति के, शिक्षक संगठनों को विश्वास में लिए बगैर सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह प्रान्तीय पदाधिकारी अखिलेश राय, नीलम श्रीवास्तव, चन्द्रकांत ठाकुर, जिला पदाधिकारी यादवेन्द्र यादव, संजय राठौर, जगमोहन वर्मा, नरेश ठाकुर, चन्द्रकांत जैन, प्रभुलाल केमरो, सदाराम चतुरवेदानी, सुरेन्द्र ठाकुर, कर्णसिंह बघेल, अशोक साहू, अवध किशोर मिश्रा, दिनेश गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, डूमन लाल मरकाम, रामसिंह मरावी, सुकूराम नेताम ने 28 मई को मंत्रालय के घेराव के लिये कोण्डागांव जिले के शिक्षकों को तैयार रहने को कहा है।
शिक्षकों का एकजुट प्रदर्शन
ज्ञापन सौंपने और आंदोलन में शामिल होने के लिए कोण्डागांव जिला के समस्त शैक्षणिक संगठन एकजुट होकर 27 मई तक समाधान न निकलने पर 28 मई को मंत्रालय का घेराव करने की संयुक्त रणनीति बनाएंगे।


